विश्व के सबसे बड़े कार्यालय ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन

  • 18 Dec 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 दिसंबर, 2023 को विश्व के सबसे बड़े कॉर्पोरेट कार्यालय केंद्र, 'सूरत डायमंड बोर्स' (SDB) का उद्घाटन किया।

  • इस कार्यालय परिसर को कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के व्यापार के वैश्विक परिदृश्य के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है।
  • इस भवन का निर्माण 3400 करोड़ रुपये की लागत से 35.54 एकड़ (67 लाख वर्ग फुट) क्षेत्र में किया गया है।
  • एसडीबी में कुल 9 टावरों का निर्माण किया गया है; प्रत्येक टावर की ऊँचाई 15 मंजिल तक है।
  • 4,700 कार्यालयों वाला यह परिसर (SDB) अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए विश्व का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।
  • यह ऑफिस कॉम्प्लेक्स अमेरिका के पेंटागन (65 लाख वर्ग फुट) से भी बड़ा है।
  • विश्व के लगभग 90% कच्चे हीरे अमेरिका और चीन जैसे देशों में खरीदारों तक पहुंचने से पहले सूरत में काटे और पॉलिश किए जाते हैं।