आईसीडी-11 मॉड्यूल 2 ( मॉर्बिडिटी कोड्स) लॉन्च

  • 11 Jan 2024

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 10 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में रोगों के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण-11 (ICD-11) में मॉड्यूल 2 के रूप में आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी अध्याय के ‘पारंपरिक चिकित्सा रुग्णता कोड' (Traditional Medicine Morbidity code) को जारी किया।

  • इसके साथ ही आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी पद्धतियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के आईसीडी-11 वर्गीकरण में शामिल हो जाएगी।
  • इस प्रयास से बीमारियों को परिभाषित करने वाली शब्दावली के कोड के रूप में ASU (आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध) चिकित्सा में वैश्विक एकरूपता आएगी।
  • डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीमारियों को वर्गीकृत करने के लिए आईसीडी नामक एक वर्गीकरण श्रृंखला विकसित की है।
  • आईसीडी के वैश्विक स्तर पर व्यापक उपयोग हैं। यह कोडिट डेटा के माध्यम से विश्व भर में मानव रोग और मृत्यु की सीमाओं एवं कारणों पर जानकारी देता है।