'दृष्टि 10 स्टारलाइनर' मानव रहित हवाई यान का अनावरण

  • 11 Jan 2024

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने 10 जनवरी, 2024 को हैदराबाद में पहले स्वदेश निर्मित ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ (Drishti 10 Starliner) मानव रहित हवाई यान (UAV) का उद्घाटन किया।

  • 'दृष्टि 10’ भारत का पहला स्वदेश निर्मित मानवरहित हवाई यान (UAV) है, इसे अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया।
  • यह 36 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है तथा यह 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत खुफिया, निगरानी और टोही प्लेटफॉर्म है।
  • यूएवी प्रणाली को सभी मौसम में उड़ान योग्यता के लिए नाटो के STANAG 4671 (मानकीकृत अनुबंध 4671) प्रमाणन के साथ अनुमोदित किया गया है।
  • दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' की विशिष्ट विशेषताओं में से एक इसकी न्यूनतम रखरखाव आवश्यकता है, जो इसे लागत प्रभावी और परिचालन रूप से कुशल बनाती है।
  • यह उपग्रह संचार और लाइन-ऑफ-साइट (LOS) डेटा लिंक सहित उन्नत संचार प्रणालियों से सुसज्जित है, जो विश्वसनीय और सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन सुनिश्चित करता है।