सतत विकास रिपोर्ट 2020

  • 22 Jul 2020

30 जून, 2020 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा सतत विकास रिपोर्ट 2020 जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस रिपोर्ट के अंतर्गत जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2020 में 166 देशों को शामिल किया गया है।

  • इस सूचकांक में स्वीडन को शीर्ष स्थान (स्कोर-84.7) प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात डेनमार्क दूसरे, फिनलैंड तीसरे, फ्रांस चौथे तथा जर्मनी पांचवें स्थान पर रहा।

  • इस सूचकांक में भारत को 117वां (स्कोर 61.9) स्थान प्राप्त हुआ है। भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 80वां, श्रीलंका को 94वां, नेपाल को 96वां, बांग्लादेश को 109वां, तथा पाकिस्तान को 134वां स्थान प्राप्त हुआ है।

  • ब्रिक्स देशों में चीन को 48वां, ब्राजील को 53वां, रूस को 57वां तथा दक्षिण अफ्रीका को 110वां स्थान प्राप्त हुआ है।

  • सूचकांक में सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक सबसे अंतिम स्थान (166वें) पर है। इसके पश्चात दक्षिण सूडान 165वें, चाड 164वें तथा सोमालिया 163वें स्थान पर रहे।

  • विभिन्न देशों को 17 वैश्विक लक्ष्यों के कार्यान्वयन के मामले में छह व्यापक परिवर्तनों- शिक्षा और कौशल, स्वास्थ्य और कल्याण, स्वच्छ ऊर्जा और उद्योग, सतत भूमि उपयोग, टिकाऊ शहरों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग दी गई है।