वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024

  • 15 Jan 2024

10-12 जनवरी, 2024 को गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट-2024 (Vibrant Gujarat Summit-2024) के 10वें संस्करण का आयोजन किया गया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी, 2024 को इस समिट का उद्घाटन किया।
  • इस ग्लोबल समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठनों ने भाग लिया।
  • संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद इस समिट के मुख्य अतिथि थे।
  • वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 'गेटवे टू द फ्यूचर' (Gateway to the Future) थीम पर आधारित था।

समिट की मुख्य घोषणाएं:-

  • इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित करने की घोषणा की।
  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कच्छ के खावड़ा में 30 गीगावॉट का नवीकरणीय ऊर्जा प्लांट लगाने की घोषणा की।
  • अदाणी ग्रुप द्वारा ग्रीन सप्लाई चेन के अंतर्गत सौर पैनल, विंड टरबाइंस कॉपर और सीमेंट प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने की घोषणा की गई।
  • टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखर ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्ट फैक्ट्री की योजना की घोषणा की।
  • लक्ष्मी मित्तल की कंपनी आर्सेलर मित्तल ने हजीरा में 24 मिलियन टन स्टील उत्पादन करने वाली साइट शुरु करने की घोषणा की।
  • सुजुकी कंपनी गुजरात में 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश से प्लांट स्थापित करेगी।
  • वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत वर्ष 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।