शायर मुनव्वर राणा का निधन

  • 15 Jan 2024

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का 14 जनवरी, 2024 को लखनऊ में निधन हो गया।

  • मुनव्वर का जन्म 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था।
  • 2014 में उन्हें उनकी लिखी कविता ‘शाहदाबा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने यह पुरस्कार लौटा दिया था।
  • मुनव्वर उर्दू के शायर थे, लेकिन वे अपने शेरों में अवधी और हिंदी शब्दों का प्रयोग प्रमुखता से करते थे।
  • उर्दू साहित्य में उनके योगदान के लिए वर्ष 2012 में उन्हें शहीद शोध संस्थान द्वारा माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • ‘मां’, ‘गज़ल गांव’, ‘पीपल छांव’, ‘बदन सराय’, ‘नीम के फूल’, ‘सब उसके लिए’, ‘घर अकेला हो गया’ आदि मुनव्वर की लिखी प्रमुख पुस्तकें हैं।