प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड

  • 15 Jan 2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 14 जनवरी, 2024 को बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) ने 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने की सफलता प्राप्त की है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सबसे अधिक कार्ड उत्तर प्रदेश (4.83 करोड़), मध्य प्रदेश (3.78 करोड़) और महाराष्ट्र (2.39 करोड़) में बने हैं।
  • योजना के तहत 6.2 करोड़ मुफ्त अस्पताल भर्ती से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की 1.25 लाख करोड़ से अधिक रुपये की बचत हुई।
  • इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
  • अंतिम लाभार्थी तक पहुंचने के लिए, एनएचए ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ‘आयुष्मान ऐप’ भी लॉन्च किया है।
  • इस योजना का लक्ष्य 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।
  • पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
  • वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अर्थात प्रति मिनट लगभग 181 आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।