भारत-US व्यापार नीति फोरम (TPF)

  • 15 Jan 2024

12 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति फोरम (TPF) की 14वीं मंत्रिमंडल-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

  • भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत कैथरीन ताई ने फोरम बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने के लिए एक संयुक्त सुविधा तंत्र (JFM) स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।
  • बैठक में खनिजों, सीमा शुल्क, आपूर्ति शृंखला एवं उच्च तकनीक उत्पादों में व्यापार सहित कुछ क्षेत्रों में भविष्य की संयुक्त पहल शुरू करने के लिए एक फाउंडेशन बनाने की प्रतिबद्धता जताई गई।
  • इसके लिए, दोनों देश आर्थिक रूप से सार्थक परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोग बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी रोडमैप विकसित करेंगे।
  • इस फोरम की 13वीं मंत्री-स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता पीयूष गोयल और कैथरीन ताई के नेतृत्व में 11 जनवरी, 2023 को वाशिंगटन डीसी में की गई थी।