विलियम लाई : ताइवान के नये राष्ट्रपति

  • 16 Jan 2024

चीनी गणराज्य- ताइवान के मतदाताओं ने संप्रभुता समर्थक उम्मीदवार विलियम लाई चिंग-ते को राष्ट्रपति के रूप में चुना। लाई वर्तमान में ताइवान के उप राष्ट्रपति हैं।

  • कुओमिनतांग (KMT) पार्टी के उम्मीदवार होउ यू-यी और नवगठित ताइवान पीपुल्स पार्टी (TPP) के नेता वेन-जे को हराकर विलियम लाई ताइवान के राष्ट्रपति चुने गए हैं।
  • लाई को लगभग 40% वोट मिले, जबकि केएमटी और टीपीपी उम्मीदवारों को क्रमशः 33% और 26% वोट मिले।
  • चीन ने लाई को 'अलगाववादी' और ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थक बताया है।
  • विलियम लाई पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं, जिन्हें 50 लाख वोट मिले हैं।