नेशनल फ्रेमवर्क फॉर क्लाइमेट सर्विसेज (NFCS) का शुभारंभ

  • 17 Jan 2024

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर15 जनवरी, 2024 को नेशनल फ्रेमवर्क फॉर क्लाइमेट सर्विसेज (NFCS) का शुभारंभ किया।

  • इसका उद्देश्य जलवायु सेवाओं के वितरण और उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। इसका लक्ष्य भारत के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जलवायु खतरों से बचाना है।
  • NFCS उपयोगकर्ताओं को नियमित रूप से समय पर जलवायु डेटा का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • यह IMD की जलवायु डेटा प्राप्त करने वाली एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए, आपदा जोखिम में कमी, जल संसाधन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • यह अखिल भारतीय पंचायतों को तापमान और वर्षा जैसे मापदंडों पर अनुकूलित मौसम पूर्वानुमान प्रदान करेगा।
  • विमानन और कृषि मौसम संबंधी परामर्श के लिए एकीकृत भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) आधारित संवादात्मक मोबाइल ऐप ‘मौसम’ को भी लॉन्च किया गया है।
  • यह ऐप देश में विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • “हर हर मौसम, हर घर मौसम” के विजन को आगे बढ़ाते हुए आईएमडी ने ‘‘मौसमग्राम’’ को भी लॉन्च किया, जो कि मोबाइल ऐप ‘‘मौसम’’ के माध्यम से उपलब्ध है।