Google Pay और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स के मध्य समझौता

  • 19 Jan 2024

गूगल पे और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स ने भारत के बाहर यूपीआई से भुगतान की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए 17 जनवरी, 2024 को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

  • इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले भारतीय, देश के बाहर डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे। साथ ही यूपीआई के लिए अन्य देशों में इस तरह की भुगतान व्यवस्था स्थापित हो सकेगी।
  • इस समझौते का उद्देश्य यूपीआई के इस्तेमाल से सीमा-पार डिजिटल लेनदेन को सुविधाजनक बनाना है। साथ ही इससे देशों के बीच धन प्रेषण (Remittances) की सुविधा मिल सकेगी।
  • यूपीआई सक्षम ऐप का प्रयोग करने वाले ग्राहक भारत से भुगतान कर सकेंगे और इसके लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या फॉरेक्स कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • यह साझेदारी UPI बुनियादी ढांचे का लाभ उठाती है, जो विदेशी व्यापारियों को निर्बाध डिजिटल भुगतान के लिए भारतीय ग्राहकों तक पहुंच प्रदान करती है।