सी-डॉट एवं आईआईटी रुड़की के मध्य समझौता

  • 13 Feb 2024

'सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स' (C-DOT) तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT-R) ने "6जी एवं उससे आगे की प्रौद्योगिकियों हेतु 140 गीगाहर्ट्ज के पूरी तरह से एकीकृत ट्रांसमीटर और रिसीवर मॉड्यूल विकसित करने" के लिए हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

  • इस परियोजना के सफल समापन से अगली पीढ़ी के अल्ट्रा-फास्ट, कम-विलंबता वाले 6जी नेटवर्क के विकास में योगदान मिलेगा, जो विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन में योगदान देगा।
  • यह समझौता दूरसंचार विभाग (DoT) की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (TTDF) योजना के तहत हस्ताक्षरित किया गया है।
  • दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (TTDF) योजना का उद्देश्य दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, व्यावसायीकरण में शामिल घरेलू कंपनियों और संस्थानों को ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में किफायती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं प्रदान करने में मदद करना है।
  • उल्लेखनीय है कि सी-डॉट, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) का एक प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र है।