इरेडा एवं पीएनबी के मध्य समझौता

  • 20 Feb 2024

19 फरवरी, 2024 को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) तथा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

  • इस समझौते का उद्देश्य देश भर में विभिन्न प्रकार की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को प्रभावी वित्तीय सहायता प्रदान करना तथा धारणीयता एवं पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  • इस समझौते से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विविध स्पेक्ट्रम के लिए सह-ऋण (Co-lending) और ऋण समूहन (Loan Syndication) में संयुक्त प्रयासों का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इस सहयोग के जरिए इरेडा और पीएनबी एक-दूसरे के बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।
  • इस एमओयू में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में मदद के लिए विभिन्न प्रावधान शामिल किये गए हैं।
  • इनमें संयुक्त ऋण, ऋण समूहन और जोखिम अंकन, इरेडा उधारकर्ताओं के लिए ट्रस्ट और रिटेंशन अकाउंट (टीआरए) का प्रबंधन शामिल है।