बिचोम अरुणाचल प्रदेश का 27वां जिला

  • 09 Mar 2024

पश्चिम और पूर्वी कामेंग जिलों के विभाजन से अस्तित्व में आया बिचोम अरुणाचल प्रदेश का 27वां जिला बन गया है।

  • मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 7 मार्च, 2024 को इस जिले का उद्घाटन किया और नपांगफूंग में उसके मुख्यालय की आधारशिला रखी।
  • पश्चिम कामेंग के 27 गांवों और पूर्वी कामेंग के 28 गांवों को नये बिचोम जिले का हिस्सा बनाया गया है।
  • इस जिले को बनाने की 1984 से मांग की जा रही थी।
  • हाल ही में लोअर सुबनसिरी से अलग करके केयी पानयोर को राज्य का 26वां जिला बनाया गया है। इस जिले का मुख्यालय टेर गापिन-सैम सार्थ में होगा।
  • फरवरी 2024 में विधानसभा ने बिचोम और केयी पानयोर जिलों के गठन के लिए अरुणाचल प्रदेश (जिला पुनर्गठन) (संशोधन) विधेयक, 2024 को पारित किया था।