गैंगस्टर विकास दुबे मामले हेतु जांच आयोग का पुनर्गठन

  • 25 Jul 2020

21 जुलाई, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ मामले की जांच हेतु आयोग का पुनर्गठन किया है।

  • अब जांच आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी.एस. चौहान करेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी के. एल. गुप्ता को भी इसमें शामिल किया गया है। जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशिकांत अग्रवाल आयोग में बने रहेंगे।
  • आयोग 2 जुलाई और 3 जुलाई की रात को विकास दुबे और उनके सहयोगियों द्वारा कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गाँव में की गई घटना तथा 10 जुलाई की उस घटना की भी गहराई से जांच करेगा, जिसमें विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
  • आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा। आयोग दो महीने की अवधि के भीतर अपनी जांच पूरी करेगा।
  • ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास दुबे मामले की जांच के लिए 12 जुलाई, 2020 को गठित सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशिकांत अग्रवाल (एकल सदस्यीय) आयोग के स्वरूप में बदलाव करने को कहा था।