भारत का पहला 'डायलिसिस ऑन व्हील्स' कार्यक्रम

  • 25 Jul 2020

जुलाई 2020 में भारत के सबसे बड़े डायलिसिस नेटवर्क 'नेफ्रोप्लस' ने भारत का पहला 'डायलिसिस ऑन व्हील्स' कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें एक मरीज एम्बुलेंस के अंदर ही डायलिसिस करवा सकता है और एम्बुलेंस उसके घर तक आ सकती है।

उद्देश्य: कोविड-19 के कारण डायलिसिस करा रहे रोगियों को बार-बार अस्पताल के जोखिम भरे माहौल और इम्युनिटी से समझौता करने वाली स्थिति से बचाना।

  • भारत में पहली बार, मोबाइल वैन की यह प्रायोगिक पहल दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा के मरीजों को उपलब्ध होगी।