टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का TSAT-1A उपग्रह

  • 09 Apr 2024

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने अपने सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह 'टीसैट-1ए' (TSAT-1A) की अंतरिक्ष में सफल तैनाती की घोषणा की है।

  • इस उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा बैंडवैगन-1 मिशन के हिस्से के रूप में 7 अप्रैल, 2024 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) द्वारा TSAT-1A सैटेलाइट का निर्माण लैटिन अमेरिकी कंपनी 'सैटेलॉजिक इंक' (Satellogic Inc.) के सहयोग से किया गया है।
  • कर्नाटक में TASL के वेमागल सुविधा केंद्र में स्थित 'असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग (AIT) प्लांट' में असेंबल किया गया यह उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
  • यह उपग्रह उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली ऑप्टिकल उपग्रह तस्वीरें प्रदान करने में सक्षम है ।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) टाटा संस की सहायक कंपनी है तथा यह भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।