राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग का डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • 09 Apr 2024

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा 8-12 अप्रैल, 2024 के मध्य ‘साइबर सुरक्षित भारत’ (Cyber Surakshit Bharat) पहल के तहत 43वें डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम (Deep-Dive training programme) का आयोजन किया जा रहा है।

  • नई दिल्ली स्थित भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में असम, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCR) के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
  • ‘साइबर सुरक्षित भारत’ पहल का उद्देश्य साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाना और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (Chief Information Security Officers) और फ्रंटलाइन आईटी अधिकारियों (frontline IT officials) की क्षमता का निर्माण करना है।
  • इसे वर्ष 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (CISO) का यह प्रशिक्षण सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत सरकार और उद्योग संघ के बीच अपनी तरह की पहली साझेदारी है।