मनोज पांडा : 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य

  • 09 Apr 2024

केंद्र सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (Institute of Economic Growth) के पूर्व निदेशक मनोज पांडा को 16वें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है।

  • 16वां वित्त आयोग 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाले 5 वर्षों की अवधि के लिए 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेगा।
  • नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग काअध्यक्ष नामित किया गया है ।
  • आयोग के अन्य सदस्यों में अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, निरंजन राजाध्यक्ष और सौम्य कांति घोष शामिल हैं।
  • 16वें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 को राष्ट्रपति मुर्मु द्वारा संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया गया था।