सोडियम साइनाइड के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क की सिफारिश

  • 10 Apr 2024

व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने चीन, यूरोपीय संघ, जापान और कोरिया से आयातित सोडियम साइनाइड (NaCN) पर 5 वर्ष के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

  • सोडियम साइनाइड का उपयोग सोने और चांदी के अयस्कों से उनके निष्कर्षण में तथा इलेक्ट्रोप्लेटिंग और धातुओं के ताप उपचार में किया जाता है।
  • साथ ही इसका उपयोग कीटनाशकों, रंगों, रंगद्रव्यों और थोक दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2018 में 'डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय' (Directorate General of Anti-Dumping and Allied Duties-DGAD) के स्थान पर 'व्यापार उपचार महानिदेशालय' (DGTR) का सृजन किया था।
  • यह सभी प्रकार के व्यापार सुधारात्मक उपायों (Anti-Dumping, Countervailing, Safeguard) से निपटने वाली एक एकल राष्ट्रीय इकाई के रूप में कार्य करता है।