होम्योपैथी संगोष्ठी का आयोजन

  • 10 Apr 2024

10 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय होम्योपैथी संगोष्ठी (Homoeopathy Symposium) का उद्घाटन किया गया।

  • संगोष्ठी का आयोजन आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शीर्ष अनुसंधान संगठन केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का विषय "अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना: एक होम्योपैथिक संगोष्ठी"(Empowering Research, Enhancing Proficiency: A Homoeopathic Symposium) था।
  • इस आयोजन का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य और आरोग्य तथा होम्योपैथी शोध में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करना है।
  • इस आयोजन के दौरान केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा 17 प्रकाशन जारी किये गए।
  • उद्घाटन समारोह के पश्चात 'वर्ड्स ऑफ विज़्डम' (Words of Wisdom) नामक विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पद्म भूषण सम्मान प्राप्तकर्ता वैद्य देवेन्द्र त्रिगुण जी तथा पद्म श्री सम्मान प्राप्तकर्ता डॉ. एचआर नागेन्द्र जी द्वारा की गई।