पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट

  • 11 Apr 2024

पुणे का कमांड हॉस्पिटल (दक्षिणी कमान) सफल पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट (Piezoelectric Bone Conduction Hearing Implants) करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।

  • हॉस्पिटल के कान, नाक और गला विभाग (ENT) के डाक्टरों द्वारा गंभीर जन्मजात श्रवण समस्याओं वाले 7 वर्षीय बच्चे और एक तरफा बहरेपन से पीड़ित एक वयस्क का प्रत्यारोपण किया गया।
  • यह प्रत्यारोपण विभागाध्यक्ष कर्नल (डॉ.) नीतू सिंह के मार्गदर्शन में न्यूरोटोलॉजिस्ट और इम्प्लांट सर्जन लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) राहुल कुरकुरे द्वारा किया गया।
  • पीज़ोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट सिस्टम एक प्रत्यारोपण योग्य चिकित्सा उपकरण है, जिसे श्रवण हानि वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसमें विद्युत घटकों की एक शृंखला होती है, जो रोगी के कान की हड्डियों (मध्य कान की छोटी हड्डियों) से जुड़ती है।
  • कमांड अस्पताल (दक्षिणी कमान) के ईएनटी विभाग को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के एक प्रमुख न्यूरोटोलॉजी केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।