AICTE और सी-कैंप के मध्य समझौता

  • 11 Apr 2024

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 10 अप्रैल, 2024 को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स [Centre for Cellular And Molecular Platforms (C-CAMP)] के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • समझौते में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान बढ़ाने जोर दिया गया है।
  • इस अवसर पर AICTE ने इंटर-इंस्टीट्यूशनल बायोमेडिकल इनोवेशन प्रोग्राम (IBIP) का शुभारंभ किया।
  • IBIP का उद्देश्य चिकित्सा और इंजीनियरिंग संस्थानों के बीच अंतःविषयी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचारों को उत्प्रेरित करना है।
  • IBIP कार्यक्रम, सभी के लिए सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाने के लिए एआईसीटीई और सी-कैंप का एक सामूहिक प्रयास है।
  • आईबीआईपी के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए कम से कम 10 नवाचारों (Innovations) को विकसित करने के लिए 10 लाख रुपये की अनुदान सहायता भी प्रदान करेगा।