नेपिनो ऑटो में IFC के निवेश को CCI की मंजूरी

  • 25 Apr 2024

23 अप्रैल, 2024 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) द्वारा ‘नेपिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों (CCD) को खरीदने (subscription) को मंजूरी दे दी।

  • अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (CCD) वे वित्तीय उपकरण हैं, जिन्हें कंपनियां एक निश्चित ब्याज दर पर जारी करती हैं और जिन्हें एक विशिष्ट समय पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • CCD को हाइब्रिड सुरक्षा माना जाता है, क्योंकि वे न तो पूरी तरह से एक बांड हैं और न ही पूरी तरह से स्टॉक हैं।
  • इनकी संरचना ऋण की तरह होती है, लेकिन आमतौर पर इन्हें इक्विटी माना जाता है।
  • नेपिनो भारत में ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स और घटकों के व्यवसाय में लगी हुई है।
  • यह मुख्य रूप से वाहनों के लिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है।

अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

  • अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम, विश्व बैंक समूह का सदस्य निकाय है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में है।
  • यह विकासशील देशों को निजी क्षेत्र के निवेश के वित्तपोषण और सतत विकास प्राप्त करने में सहायता करता है।