निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श बैठक

  • 27 Apr 2024

26 अप्रैल 2024 को सियोल में 'निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श' बैठक आयोजित की गई।

  • बैठक में दोनों देशों ने परमाणु, रासायनिक और जैविक क्षेत्रों के अप्रसार और निरस्त्रीकरण के विकास पर चर्चा की।
  • दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्रीय अप्रसार मुद्दों, बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, सैन्य क्षेत्र में एआई और पारंपरिक हथियारों और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण तंत्र पर भी चर्चा की गई।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुआनपुई सैयावी और दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के परमाणु अप्रसार और परमाणु मामले के महानिदेशक युन जोंग क्वोन ने किया।