दुबई में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी’ का आयोजन

  • 27 Apr 2024

24-26 अप्रैल, 2024 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) 2024' का आयोजन किया गया।

  • इसमें भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) तथा दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा इंडिया पैवेलियन का प्रदर्शन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत सेवा निर्यात प्रमोशन काउंसिल ने शिक्षा में वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
  • इन प्रयासों में वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, रोड शो, व्यापार प्रतिनिधिमंडल और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग शामिल हैं।
  • GETEX 2024 एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है, जो 30 देशों के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों को एक साथ लाता है।

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC)

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) को भारत के सेवा क्षेत्र के लिए वैश्विक व्यापार अवसरों को सुविधाजनक बनाने का काम सौंपा गया है।
  • यह एक सर्वोच्च व्यापार निकाय है जो भारतीय सेवा निर्यातकों को सुविधा प्रदान करता है।
  • एक सलाहकार निकाय के रूप में यह भारत सरकार की नीतियों के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देता है तथा सेवा उद्योग एवं सरकार के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।