भारत का पहला खगोल पर्यटन अभियान 'नक्षत्र सभा'

  • 08 May 2024

हाल ही में, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने लोगों को व्यापक खगोल पर्यटन अनुभव प्रदान करने के लिये एक नई पहल, नक्षत्र सभा शुरू करने हेतु एक प्रमुख खगोल-पर्यटन कंपनी, स्टारस्केप्स के साथ साथ साझेदारी की है।

  • नक्षत्र सभा 1 जून से 3 जून के मध्य जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी (उत्तराखंड) में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर एस्ट्रो टूरिज्म कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी।
  • इस पहल का उद्देश्य खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों और यात्रियों को ब्रह्मांड के चमत्कारों को देखने के लिये एक साथ लाना है।
  • नक्षत्र सभा तारों को देखने, विशेष सौर अवलोकन, एस्ट्रोफोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
  • इसमें विशेषज्ञों के साथ सेमिनार और वेबिनार के अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली जिलों में डार्क स्काई संभावित स्थलों को कवर किया जाएगा।
  • इस अभियान का लक्ष्य स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना एवं रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।