भारत और भूटान 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह बैठक

  • 08 May 2024

भारत और भूटान के बीच 5वें संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 के मध्य लेह, लद्दाख में आयोजित की गई ।

  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के विशेष सचिव और सदस्य श्री सुरजीत भुजबल और भूटान के वित्त मंत्रालय के राजस्व और सीमा शुल्क विभाग के महानिदेशक श्री सोनम जामत्शो ने की।
  • इस बैठक में नए भूमि सीमा शुल्क स्टेशन खोलना और नए व्यापार मार्गों को अधिसूचित करना, बुनियादी ढांचे का विकास, पारगमन प्रक्रियाओं का स्वचालन और डिजिटलीकरण, तस्करी की रोकथाम, समन्वित सीमा पार प्रबंधन, सीमा शुल्क डेटा के आगमन पूर्व आदान-प्रदान आदि कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • आयात और निर्यात दोनों के मामले में भारत भूटान का शीर्ष व्यापार भागीदार है।
  • वर्तमान में भूटान के साथ भारत का व्यापार लगभग 1,615 मिलियन डॉलर से अधिक है, जो भूटान के कुल व्यापार का लगभग 80% है।