विश्व आदिवासी दिवस या विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

  • 10 Aug 2020

9 अगस्त

2020 का विषय: 'कोविड-19 एंड इंडिजेनस पीपल्स रेजिलिएन्स' (COVID-19 and indigenous peoples’ resilience)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 9 अगस्त, 1982 को जिनेवा में स्वदेशी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक को मान्यता देने के लिए 9 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।