डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020

  • 20 Aug 2020

अगस्त 2020 में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network- VPN) प्रदाता ‘सर्फशार्क’ (Surfshark) द्वारा ‘डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020’ (Digital Quality of Life Index 2020) जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस सूचकांक में इंटरनेट क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक गुणवत्ता, इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा तथा ई-गवर्नमेंट मापदंडो के आधार पर 85 देशों को रैंकिंग दी गई है।

  • सबसे ज्यादा डिजिटल गुणवत्ता वाले शीर्ष 10 में से सात देश यूरोप से हैं, जिनमें डेनमार्क शीर्ष पर है। इसके बाद स्वीडन दूसरे, कनाडा तीसरे, फ्रांस चौथे तथा नॉर्वे पांचवें स्थान पर है।
  • अमेरिकी महाद्वीप में कनाडा; एशिया में जापान; अफ्रीकी देशों में, दक्षिण अफ्रीका; तथा ओशिनिया देशों में न्यूजीलैंड सबसे अधिक डिजिटल गुणवत्ता वाले देश हैं।
  • सूचकांक में सबसे नीचे होन्डुरस 85वें तथा अल्जीरिया 84वें स्थान पर है।

भारत की स्थिति: सूचकांक में भारत 57वें स्थान पर है।

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना संकेतक में 79वें, इंटरनेट क्षमता संकेतक में 9वें, -गवर्नमेंट संकेतक में 15वें, इंटरनेट गुणवत्ता में 78वें, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा में 57वें स्थान पर है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन 38वें, बांग्लादेश 78वें, नेपाल 79वें, श्रीलंका 80वें, पाकिस्तान 83वें स्थान पर है।