'गन्ना और चीनी उद्योग' पर नीति आयोग कार्य बल रिपोर्ट

  • 24 Aug 2020

नीति अयोग सदस्य (कृषि) रमेश चंद की अध्यक्षता में 'गन्ना और चीनी उद्योग' पर कार्य बल की रिपोर्ट 20 अगस्त, 2020 को प्रकाशित की गई।

महत्वपूर्ण सिफारिशें: कार्य बल ने गन्ना मूल्य को चीनी दरों से जोड़ने की सिफारिश की।

  • चीनी मिलों को उत्पादन की लागत को कवर करने में मदद करने हेतु न्यूनतम चीनी की कीमत में एकमुश्त 33 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी की सिफारिश।
  • किसानों को उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान करके गन्ने की खेती के तहत कुछ क्षेत्रों में कम पानी वाली फसलों को अपनाने की सिफारिश।
  • किसानों को उनके गन्ना उत्पादन के उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद करने के लिए राजस्व साझाकरण फॉर्मूला (Revenue Sharing Formula) के साथ ही एक ‘मूल्य स्थिरीकरण कोष’ भी शुरू किया जाना चाहिए।
  • कम पानी वाली सघन फसलों के लिए प्रोत्साहन लगभग 6,000 रुपये प्रति हेक्टेयर होना चाहिए तथा छ: महीने में गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की समीक्षा होनी चाहिए।
  • तीन साल की अवधि के लिए चीनी पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का उपकर लगाने का प्रस्ताव भी किया गया है।