अरमको द्वारा चीन में तेलशोधक परिसर बनाने का समझौता स्‍थगित

  • 24 Aug 2020

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरमको ने अगस्त 2020 में चीन के उत्तरी प्रांत लियाओनिंग में 10 अरब डॉलर की लागत से तेलशोधक और पेट्रो-रसायन परिसर बनाने का समझौता स्‍थगित कर दिया है। यह फैसला बाजार के अनिश्चित माहौल को देखते हुए लिया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: तेल की कीमतों में गिरावट और कोरोना संकट के चलते तेल की मांग में कमी के कारण दुनिया भर की तेल कंपनियां अपनी परियोजनाओं की समीक्षा कर रही हैं।

  • कच्चे तेल की कीमतों में कमी और बढ़ते कर्ज को देखते हुए अरामको कंपनी अपने पूंजीगत व्यय को काफी कम करने की योजना बना रही है, ताकि इसका लाभांश 75 अरब डॉलर बना रहे।
  • इस लाभांश का अधिकतर हिस्सा सऊदी सरकार को जाता है, जिसकी सार्वजनिक वित्त की स्थिति फिलहाल कमजोर बनी हुई है।
  • सऊदी सरकार और चीन के बीच इस संयुक्त उद्यम पर फरवरी 2019 में युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीजिंग दौरे पर हस्ताक्षर किए गए थे।