एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया 'शौर्य केजीसी कार्ड'

  • 26 Aug 2020

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 14 अगस्त, 2020 को सशस्त्र बलों के लिए एक 'शौर्य केजीसी कार्ड' (Shaurya KGC Card) लॉन्च किया।

  • शौर्य केजीसी कार्ड सशस्त्र बल के कर्मियों को कृषि आवश्यकताओं जैसे फसल उत्पादन, फसल के बाद के रखरखाव और उपभोग की जरूरतों के लिए वित्त की सुविधा प्रदान करेगा। ऋण सुविधा का लाभ इसकी शाखाओं या इसके ई-किसान धन ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड दिशानिर्देशों के आधार पर, शौर्य केजीसी कार्ड औसत कार्ड के लिए 2 लाख रुपए के मुकाबले 10 लाख रुपए का लाइफ कवर प्रदान करता है।