विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट - 2025

  • 01 May 2025

1 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का उद्घाटन किया। यह चार दिवसीय शिखर सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार का केंद्र बनाना है।

मुख्य तथ्य:

  • उद्देश्य व महत्व: यह शिखर सम्मेलन भारत को वैश्विक रचनात्मक और मीडिया नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने, उद्योग सहयोग, व्यापार, और डिजिटल मीडिया, फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, एआई, ब्रॉडकास्टिंग, और उभरती तकनीकों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया गया है। समिट का लक्ष्य 2029 तक भारत के मनोरंजन क्षेत्र को $50 अरब बाजार में बदलना है।
  • समिट का थीम : समिट का थीम है: ‘रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना’। (‘Connecting Creators, Connecting Countries’.)
  • क्रियेट इंडिया चेलेंज (Create in India Challenge): समिट के दौरान ‘Create in India Challenge’ के 32 फाइनलिस्ट्स और विजेताओं को क्रियेटोस्फेयर (Creatosphere ) मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस पहल में 60 से अधिक देशों से लगभग 1 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह एक वैश्विक नवाचार मंच बन गया है।
  • नीति और उद्योग संवाद: समिट में मीडिया, कंटेंट निर्माण, विज्ञापन, एनिमेशन, गेमिंग, डिजिटल इकोनॉमी, और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के भविष्य पर नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों और वैश्विक विशेषज्ञों के बीच संवाद होगा।