रियो डी जेनेरियो में 17वाँ BRICS शिखर सम्मेलन

  • 03 Jul 2025

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई 2025 को 17वाँ BRICS शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा , जिसमें सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे।

मुख्य तथ्य:

आयोजन स्थल और तिथि: शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025 को रियो डी जेनेरियो के म्यूज़ियम ऑफ मॉडर्न आर्ट (Museu de Arte Moderna/MAM) में आयोजित होगा।

वर्तमान ब्रिक्स सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं । ब्रिक्स का गठन शुरू में ब्राजील, रूस, भारत और चीन द्वारा किया गया था, बाद में दक्षिण अफ्रीका भी इसमें शामिल हो गया। 2024 में मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया तथा 2025 में इंडोनेशिया पूर्ण सदस्य बन गया।

भागीदार देश: इस शिखर सम्मलेन में 9 पार्टनर देश (बेलारूस, बोलीविया, कज़ाकिस्तान, क्यूबा, मलेशिया, नाइजीरिया, थाईलैंड, युगांडा, उज्बेकिस्तान) भाग लेंगे।

प्रमुख एजेंडा: सम्मेलन का थीम "अधिक समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना" (“Strengthening Global South Cooperation for More Inclusive and Sustainable Governance”) है; प्राथमिकताएँ—वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, वित्तीय बाज़ार सुधार, जलवायु परिवर्तन, AI गवर्नेंस, बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा प्रणाली में सुधार, BRICS की कार्यकुशलता और समावेशन।

प्रमुख नामांकन: सम्मेलन का विषय "अधिक समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना" है; प्राथमिकताएँ-वैश्विक स्वास्थ्य सहायता, वित्तीय बाज़ार सुधार, एआई अवेंसेंस, बहुआयामी शांति और सुरक्षा प्रणाली में सुधार, ब्रिक्स का कार्यकुशलता और समावेशन।

पूर्व-शिखर बैठकें: 4 जुलाई को BRICS वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की बैठक, 5 जुलाई को न्यू डेवलपमेंट बैंक के गवर्नर की बैठक, BRICS बिज़नेस फोरम और महिला व्यवसायी सम्मेलन आयोजित होंगे।

प्रतिभागी संख्या: 37 देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, जिनमें सदस्य, पार्टनर देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं।