भारत में पहली 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन

  • 14 May 2025

13 मई 2025 को, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने नोएडा और बेंगलुरु में रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दो अत्याधुनिक डिजाइन सेंटरों का उद्घाटन किया। ये भारत के पहले ऐसे केंद्र हैं जो अत्याधुनिक 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन पर कार्य करेंगे, जिससे भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हुआ है।

मुख्य तथ्य और आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन की शुरुआत: नोएडा और बेंगलुरु में शुरू हुए ये केंद्र भारत के पहले ऐसे डिजाइन सेंटर हैं जो 3nm चिप डिजाइन पर कार्य करेंगे। इससे पहले भारत 7nm और 5nm चिप डिजाइन में सफलता प्राप्त कर चुका है, लेकिन 3nm डिजाइन अगली पीढ़ी की तकनीक मानी जाती है।
  • भारत की समग्र सेमीकंडक्टर रणनीति: सरकार की रणनीति में डिजाइन, फैब्रिकेशन, ATMP (Assembly, Testing, Marking, Packaging), उपकरण, केमिकल्स और गैस सप्लाई चेन का समावेश है। Applied Materials और Lam Research जैसी कंपनियों ने भारत में निवेश शुरू किया है।
  • आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक निवेश: भारत अब वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जिससे स्मार्टफोन, लैपटॉप, सर्वर, मेडिकल उपकरण, रक्षा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में चिप्स की बढ़ती मांग पूरी की जा सकेगी।
  • रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स की भूमिका: रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स, जो एम्बेडेड सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस में अग्रणी है, इन केंद्रों के माध्यम से भारत में एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर डिजाइन, आर्किटेक्चर से लेकर टेस्टिंग तक की क्षमता विकसित करेगा। कंपनी 250 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और कई स्टार्टअप्स को भी सरकारी योजनाओं के तहत समर्थन दे रही है।