QUAD देशों का 'एट सी ऑब्जर्वर मिशन' शुरू

  • 01 Jul 2025

30जून 2025 को भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कॉस्ट गार्ड्स ने विलमिंगटन घोषणा के तहत पहली बार 'क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन' लॉन्च किया।

मुख्य तथ्य:

भागीदार देश:30 जून 2025 को शुरू हुए इस मिशन में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की कोस्ट गार्ड्स शामिल हैं; प्रत्येक देश के दो अधिकारी (महिला अधिकारी सहित) US Coast Guard Cutter (USCGC) Stratton पर सवार हुए, जो वर्तमान में गुआम की ओर यात्रा कर रहे हैं है।

उद्देश्य:मिशन का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, इंटरऑपरेबिलिटी, डोमेन अवेयरनेस और ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन को मजबूत करना है; यह एक फ्री, ओपन, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के लिए प्रतिबद्धता दर्शाता है।

रणनीतिक पृष्ठभूमि:यह पहल QUAD लीडर्स समिट (सितंबर 2024, Wilmington) में घोषित विजन के अनुरूप है; भारत की SAGAR (Security and Growth for All in the Region) और Indo-Pacific Oceans Initiative (IPOI) रणनीति का हिस्सा है।

मिशन की विशेषता:पहली बार QUAD देशों की कोस्ट गार्ड्स ने क्रॉस-एंबार्केशन (अधिकारियों का परस्पर आदान-प्रदान) किया है; इससे भविष्य में संयुक्त समुद्री अभियानों और क्षमता निर्माण की नींव रखी गई है।

क्षेत्रीय महत्व:यह मिशन क्षेत्रीय समुद्री चुनौतियों, मानवीय सहायता, समुद्री कानून और विश्वास निर्माण के लिए QUAD देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।