चेन्नई में पहली बार आसियान-भारत क्रूज़ डायलॉग का उद्घाटन

  • 01 Jul 2025

30 जून 2025 को, केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री ने चेन्नई में पहली बार आसियान-भारत क्रूज़ डायलॉग का उद्घाटन किया, जिसमें सभी 10 आसियान देश और तिमोर लेस्टे शामिल थे।

मुख्य तथ्य:

आयोजन स्थल और भागीदारी: डायलॉग का आयोजन चेन्नई पोर्ट पर MV Empress (Cordelia Cruise) पर हुआ, जिसमें ASEAN देशों के 30 से अधिक प्रतिनिधि, नीति निर्माता और उद्योग जगत के नेता शामिल हुए।

भारत की योजना: भारत 5,000 किमी नेविगेबल जलमार्गों का व्यावसायीकरण करेगा, जिससे ASEAN देशों के साथ क्रूज़ कनेक्टिविटी बढ़ेगी; सागरमाला पहल के तहत 2029 तक 10 लाख क्रूज़ यात्री और 14,000 से अधिक शिप कॉल्स का लक्ष्य।

प्रमुख उद्देश्य: संवाद का उद्देश्य भारत और ASEAN देशों के बीच समुद्री सहयोग, क्रूज़ कनेक्टिविटी, सतत पर्यटन, पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ने वाले क्रूज़ रूट्स की पहचान करना है।

रणनीतिक महत्व: भारत-ASEAN क्रूज़ नेटवर्क, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, आधुनिक टर्मिनल, और ‘Maritime Amrit Kaal Vision 2047’ के तहत क्षेत्रीय समुद्री विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए चर्चा।

विशेष सत्र: दो थीमैटिक सत्र- 'आसियान-भारत सहयोग निधि: व्यापार और निवेश' (‘ASEAN–India Cooperation Fund: Trade & Investment’) और 'आसियान-भारत क्रूज पर्यटक सर्किट: क्रूज पर्यटन' (‘ASEAN–India Cruise Tourist Circuits: Cruise Tourism’)- आयोजित किए गए; प्रतिनिधियों ने ममल्लापुरम के ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा किया।