भारत-घाना संबंध : चार समझौतों पर हस्ताक्षर

  • 03 Jul 2025

2 जुलाई2025 को भारत के प्रधानमंत्री ने घाना की राजधानी अकरा में राष्ट्रपति जॉन द्रमानी महामा के साथ व्यापक वार्ता की और दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को ‘व्यापकसहयोग’ के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया।

मुख्य तथ्य:

इतिहास: 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली राजकीय यात्रा थी।

व्यापार और निवेश: दोनों देशों ने अगले पाँच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा; भारतीय कंपनियों ने घाना में अब तक लगभग $2 अरब का निवेश 900 परियोजनाओं में किया है।

चार समझौते (MoUs): संस्कृति, मानकीकरण (BIS-GSA), आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा, और संयुक्त आयोग (Joint Commission) पर चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

रक्षा और सुरक्षा: दोनों देशों ने "एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा" (“Security through Solidarity”)के सिद्धांत के तहत रक्षा प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, और रक्षा आपूर्ति में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

सम्मान और वैश्विक मंच: पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना'(‘Officer of the Order of the Star of Ghana’)से सम्मानित किया गया; दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुधार, आतंकवाद-रोधी सहयोग, और वैश्विक दक्षिण के मुद्दों पर सहयोग का संकल्प दोहराया।