टैलिसमैन सेबर 2025 सैन्य अभ्यास

  • 14 Jul 2025

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टैलिसमैन सेबर 2025 ( Talisman Sabre 2025 )सैन्य अभ्यास में भारत सहित 19 देशों के 35,000 से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में 11वीं बार आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य तथ्य:

  • सैन्यकर्मियों की भागीदारी: टैलिसमैन सेबर 2025 में 19 देशों के 35,000 से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं; यह अब तक का सबसे बड़ा और जटिल सैन्य अभ्यास है।
  • भौगोलिक विस्तार: अगले तीन सप्ताह तक यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, नॉर्दर्न टेरिटरी, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स और क्रिसमस आइलैंड में आयोजित होगा; पहली बार गतिविधियाँ पापुआ न्यू गिनी में भी होंगी।
  • भागीदार और पर्यवेक्षक देश: भागीदार देशों में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत, कनाडा, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और यूके शामिल हैं; मलेशिया और वियतनाम पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हैं ।
  • अभ्यास की प्रमुख गतिविधियाँ: इस संस्करण में लाइव-फायर अभ्यास, फील्ड ट्रेनिंग, फोर्स प्रिपरेशन, अम्फीबियस लैंडिंग, ग्राउंड फोर्स मूवमेंट, एयर कॉम्बैट और समुद्री ऑपरेशन जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं; इसमें UH-60M ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और प्रिसीजन स्ट्राइक मिसाइल जैसी नई क्षमताएँ भी प्रदर्शित की जाएँगी.
  • उद्घाटन समारोह और नेतृत्व: अभ्यास का उद्घाटन सिडनी के गार्डन आइलैंड में रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के वाइस-एडमिरल जस्टिन जोन्स और यूएस आर्मी पैसिफिक के लेफ्टिनेंट जनरल जोएल बी. वॉवेल की उपस्थिति में हुआ.