आईएनएस निस्तार

  • 19 Jul 2025

19 जुलाई, 2025 को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) 'आईएनएस निस्तार' को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

मुख्य तथ्य:

  • जहाज का नाम एवं निर्माण: आईएनएस निस्तार, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित दो DSV में से पहली है;इसकी लंबाई 118 मीटर है।
  • कार्यक्षमता: यह पोत गहरे समुद्र (300 मीटर तक) में सेचुरेशन डाइविंग, सबमरीन रेस्क्यू एवं जटिल बचाव/संरक्षण अभियान करने के लिए डिजाइन की गई है; क्षेत्रीय भागीदारों को भी सहायता देने में सक्षम।
  • प्रमुख तकनीकी सुविधाएँ: इसमें अत्याधुनिक डाइविंग इक्विपमेंट (रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल, सेल्फ-प्रोपेल्ड हाईपरबेरिक लाइफबोट, डाइविंग कंप्रेशन चैंबर) लगे हुए हैं।
  • रणनीतिक भूमिका: आईएनएस निस्तार ‘मदर शिप’ के रूप में डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल (DSRV) को भी ऑपरेट और तैनात कर सकती है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी में फंसे कर्मियों को बचाया जा सकता है।
  • आत्मनिर्भरता की दिशा में योगदान: वर्तमान में नौसेना की पाइपलाइन में सभी 57 नए युद्धपोत स्वदेशी शिपयार्ड में बनाए जा रहे हैं; इससे भारतीय शिप बिल्डिंग उद्योग और नौसेना की क्षमताओं का विस्तार हुआ है।