भारत में खुदरा महंगाई दर 8 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर

  • 13 Aug 2025

12 अगस्त, 2025 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जुलाई 2025 का CPI डेटा जारी किया गया, जिसमें महंगाई दर आठ वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई।

मुख्य तथ्य:

  • महंगाई दर: जुलाई 2025 में खुदरा महंगाई दर 1.55% (प्रोविजनल) रही, जबकि जून 2025 में यह 2.1% थी; यह RBI के टॉलरेंस बैंड (2% से 6%) से भी नीचे है।
  • खाद्य मुद्रास्फीति: उपभोक्ता फूड प्राइस इंडेक्स (CFPI) के अनुसार जुलाई 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति -1.76% रही; ग्रामीण क्षेत्र में -1.74% और शहरी क्षेत्र में -1.90% रही।
  • प्रमुख कारण: महंगाई में मुख्य गिरावट सब्जियाँ (-20.69%), दाल, अनाज, अंडे, चीनी, मीट आदि की कीमत कम होने, मजबूत खरीफ उत्पादन व खाद्य आपूर्ति बेहतर होने से आई।
  • आधार वर्ष: जुलाई 2024 की तुलना में कुल CPI में 1.55% बढ़ोतरी; अप्रैल 2025 में 3.16% तथा जुलाई 2024 में 3.54% थी।
  • नीतिगत परिप्रेक्ष्य: RBI ने मौजूदा तिमाही के लिए औसत महंगाई दर 2.1% और पूरे वित्तवर्ष 2025-26 के लिए 3.1% अनुमानित की है। गिरती महंगाई दर से केंद्रीय बैंक को आगे की मुद्रा नीति में लचीलापन मिलेगा।