'ब्रेन-ईटिंग अमीबा' संक्रमण

  • 02 Sep 2025

1 सितंबर, 2025 को केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में दो और मौतों के बाद इस वर्ष अमीबिक मैनिंजोएन्सेफैलाइटिस संक्रमण से राज्य में कुल तीन मौतें और कई मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

मुख्य तथ्य:

  • कुल मामले: अब तक 42 पुष्टि मामले; वर्तमान में 13 रोगी उपचाराधीन, जिनमें 8 कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हैं।
  • संक्रमण का स्रोत: यह संक्रमण मुख्यतः दूषित पानी (कुएं, तालाब, गर्म ताजे पानी) से फैलता है; नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) नामक अमीबा नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर मस्तिष्क को संक्रमित करता है।
  • लक्षण और मृत्यु दर: बुखार, सिरदर्द, मतली, उलटी 5-10 दिन में उत्पन्न होते हैं; मृत्यु दर लगभग 95% है; केरल में GAE वैरिएंट मिला।
  • सरकारी उपाय: राज्यभर में जलस्रोतों की सफाई, क्लोरीनेशन ड्राइव, अस्पतालों में दवा उपलब्धता की व्यवस्था, जागरूकता अभियान, जोखिम वाले तालाबों/कुओं के पास चेतावनी बोर्ड लगाया गया।