भारत-मोरक्को रक्षा सहयोग

  • 23 Sep 2025

22 सितम्बर, 2025 को राबात (मोरक्को) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लाउदीयी ने रक्षा सहयोग पर महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारतीय दूतावास में नए डिफेन्स विंग की स्थापना भी घोषित की गई।

मुख्य तथ्य:

  • संस्थागत ढांचा: समझौता ज्ञापन से रणनीतिक रक्षा साझेदारी के लिए ठोस ढांचा तैयार किया गया—रक्षा उद्योग, संयुक्त अभ्यास, सैन्य प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग: द्विपक्षीय रोडमैप में आतंकवाद-निरोध, समुद्री सुरक्षा (Indian Ocean-Atlantic), साइबर सुरक्षा , शांति मिशन, सैन्य चिकित्सा, और विशेषज्ञ विनिमय शामिल हैं।
  • डिफेन्स विंग की स्थापना: राबात स्थित भारतीय दूतावास में डिफेन्स विंग का उद्घाटन—रक्षा संवाद, प्रशिक्षण, एक्सपोर्ट और औद्योगिक साझेदारी के स्थायी संपर्क केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
  • रक्षा उद्योग और तकनीक: भारत के आधुनिक रक्षा उद्योग—ड्रोन, काउंटर-ड्रोन, साइबर डिफेंस, को-डेवलपमेंट/को-प्रोडक्शन क्षमताओं को मोरक्को को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है ।
  • अफ्रीका में विस्तार: यह भारत के अफ्रीका नीति 'भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (India-Africa Defence Dialogue -IADD) का हिस्सा—मोरक्को उत्तर अफ्रीका में रणनीतिक केंद्र, जिससे व्यापार, सुरक्षा, समुद्री लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा हितों को बढ़ावा मिलेगा।