त्रिपुरा तक शुरू हुआ भारत-बांग्लादेश अंतरदेशीय जलमार्ग

  • 07 Sep 2020

त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच 93 किमी. लंबे सोनामुरा-दाउकांडी अंतरदेशीय जलमार्ग की औपचारिक शुरुआत हो गई। एक बांग्लादेशी पोत दाउकांडी से 55 टन सीमेंट लेकर गोमती (गुमती) नदी के माध्यम से 5 सितंबर, 2020 को त्रिपुरा के सोनामुरा पहुंचा।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत में अगरतला से लगभग 60 किमी. दूर, सिपाहीजला जिले में सोनामुरा और बांग्लादेश में चटगांव की दाउकांडी को जोड़ने वाला मार्ग भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (आईबीपी) मार्गों की सूची में शामिल किया गया था।

  • 4 जुलाई को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अंतरदेशीय जलमार्ग संपर्क परियोजना के हिस्से के रूप में गोमती नदी पर एक अस्थायी तैरता सेतु (jetty) बनाया गया था।
  • 1972 से भारत और बांग्‍लादेश के बीच अंतर-देशीय जलमार्ग से व्‍यापार का प्रोटोकॉल कायम है। इसके तहत दोनों देशों के बीच, विशेष रूप से पूर्वोत्‍तर भारत से आपसी व्‍यापार को बढावा मिला है।
  • 2019-20 में विभिन्‍न मार्गों से भारत और बांग्‍लादेश के बीच लगभग 30 लाख 50 हजार मीट्रिक टन माल का आदान-प्रदान हुआ।
  • गोमती नदी त्रिपुरा की सबसे विशाल और सबसे लंबी नदी है, जिसकी भारत- बांग्लादेश की सीमा तक कुल लंबाई 167.4 किमी. है।