भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ

  • 09 Oct 2025

भारतीय वायु सेना ने 8 अक्टूबर, 2025 को हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) में भव्य परेड व विभिन्न समारोहों के साथ अपनी 93वीं वर्षगांठ मनाई। इस वर्ष का थीम था -“भारतीय वायु सेना: अचूक, अभेद्य व सटीक।” आज यह आकार व तकनीकी क्षमता में विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है।

मुख्य तथ्य:

  • समारोह स्थल: हिंडन एयर स्टेशन, गाजियाबाद; मुख्य परेड कमांडर – ग्रुप कैप्टन चेतन प्रदीप देशपांडे।
  • मेजबानी व प्रमुख उपस्थितियाँ: एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने परेड की समीक्षा की; चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना और नौसेना प्रमुख, पूर्व वायुसेनाध्यक्ष व वेटरन्स शामिल रहे।
  • प्रारंभ: राष्ट्रपति ध्वज की मार्चिंग-इन व ‘ध्वज’ फॉर्मेशन में तीन Mi-17 1V हेलिकॉप्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, वायुसेना ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर ध्वज का फ्लाईपास्ट।
  • कृतित्व व सम्मान: 97 वायु योद्धाओं को पदक, 6 यूनिट को यूनिट सिटेशन; ऐतिहासिक धरोहर फ्लाइट (Tiger Moth, HT-2, Harvard विमान) द्वारा उड़ान प्रदर्शन; ‘इनफालिबल, इंपीरवियस ऐंड प्रिसाइस’ थीम पर नवाचार और प्रेरणादायक डिस्प्ले।
  • आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: स्थैतिक प्रदर्शन में राफेल, सू-30 एमकेआई, अपाचे, मिग-29, सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130J सुपर हरक्यूलिस, आकाश मिसाइल सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक उपकरण शामिल।
  • ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को संचालनीय उत्कृष्टता का उदाहरण बताया व स्वदेशी प्लेटफार्मों पर भरोसे को दोहराया।
  • भविष्य योजनाएँ: पारंपरिक फ्लाईपास्ट और विशेष एयर डिस्प्ले 9 नवम्बर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।