चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ व रेयर अर्थ विवाद

  • 13 Oct 2025

12 अक्टूबर, 2025 को चीन ने अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर 100% टैरिफ की घोषणा के जवाब में नई रेयर अर्थ निर्यात नियंत्रण नीतियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

मुख्य तथ्य:

  • अमेरिका का टैरिफ निर्णय: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 1 नवंबर, 2025 से चीनी वस्तुओं पर 100% आयात शुल्क लगेंगे। यह फैसला चीन की ‘अत्यधिक आक्रामक’ रेयर अर्थ निर्यात पाबंदियों का जवाब है।
  • चीन की कार्रवाई: चीन ने रेयर अर्थ सामग्री व संबंधित उत्पादों/टेक्नोलॉजी के निर्यात पर कड़ा नियंत्रण घोषित किया और इसे “राष्ट्रीय कानून के तहत सामान्य उपाय” बताया। इसके अनुसार अमेरिकी हाई-टेक और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ उत्पादों की सप्लाई में कठिनाई होगी।
  • मूल कारण: चीन ने आरोप लगाया कि अमेरिका सितंबर से लगातार आर्थिक कदम सख्त कर रहा है, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ रहा है। चीन ने अमेरिकी नीति को दोहरे मानकों वाला बताया।
  • प्रभावित वार्ता: अमेरिका ने नवंबर में राष्ट्रपति ट्रंप व शी चिनफिंग की प्रस्तावित द्विपक्षीय बैठक स्थगित/रद्द करने की भी धमकी दी, जिससे रणनीतिक संवाद में अस्थिरता आई।