तिरुमलापुरम में लौह युग संस्कृति की खोज

  • 13 Oct 2025

12 अक्टूबर, 2025 को तमिलनाडु राज्य पुरातत्व विभाग (TNSDA) द्वारा तेनकासी जिले के तिरुमलापुरम क्षेत्र में की गई खुदाई के प्रथम चरण में लौह युग (Iron Age) संस्कृति के प्रमाण प्रस्तुत किये गए हैं।

मुख्य तथ्य:

  • खुदाई का स्थान व क्षेत्रफल: तेनकासी जिले के तिरुमलापुरम में पश्चिमी घाट के समीप, कुलासेकरापेरी टैंक के पास, लगभग 35 एकड़ क्षेत्र में यह भू-विद्यान्वेषण हुआ।
  • कक्ष-युक्त ताबूत (Rectangular Stone Chamber): 37 ट्रेंच खुदाई में 35 पत्थर की स्लैब से बना आयताकार ताबूत तथा अनेक पात्राधारित समाधि (urn burials) मिले, जिससे यह तमिलनाडु में पहली बार कक्ष व ताबूत वाली समाधि स्थल की पुष्टि हुई।
  • मिट्टी के पात्र और विशिष्टता: दफन करने वाले स्थलों से सफेद चित्रित काले-लाल पात्र, लाल एवं लाल-स्लिप्ड व काले-पॉलिश्ड बर्तन—जिन पर सफेद रंग की चित्रकारी थी—प्राप्त हुए, जो तिरुमलापुरम व अन्य स्थल जैसे तिरुकल्लुपट्टी, अदिचनल्लूर, सिवगलई इत्यादि में भी पूर्व में पाए गए हैं।
  • भित्ति चित्र व रंग चिह्न: समाधि पात्रों पर विविध चित्र व प्रतीक बने मिले, जिनमें तमिल-ब्राह्मी लेख की संभावनाएँ तथा सिन्धु घाटी संस्कृति से संबंध के बिंदु चिह्नित हुए हैं।
  • काल निर्धारण: वैज्ञानिक तरीकों से यह स्थल मध्य तृतीय सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व (लगभग 2200-1500 BCE) का माना जा रहा है; सटीक काल निर्धारण (कार्बन डेटिंग/AMS) भविष्य में पुष्टि हेतु लंबित है।