मिस्र में अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन

  • 13 Oct 2025

मिस्र के शर्म अल-शेख में 13 अक्टूबर, 2025 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य गाजा युद्ध को समाप्त करना और ट्रंप शांति योजना के दूसरे चरण को अंतरराष्ट्रीय समर्थन देना है।

मुख्य तथ्य:

  • शिखर सम्मेलन का आयोजन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी द्वारा संयुक्त रूप से शर्म अल-शेख में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में 27 देशों के नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।
  • प्रमुख भागीदार:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिक मर्ज, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान, जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय, यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, पैलेस्टाइन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं।
  • मुख्य उद्देश्य: गाजा युद्ध को समाप्त करना, मध्य पूर्व में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देना और ट्रंप की 20-बिंदु शांति योजना के दूसरे चरण को अंतरराष्ट्रीय समर्थन देना, जिसमें हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा में एक नई शासन प्रणाली की स्थापना शामिल है।
  • प्रत्यक्ष पक्षों की अनुपस्थिति: न तो इजरायल और न ही हमास इस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इजरायल ने पालेस्टाइनियन अधिकारिता (पीए) को गाजा में भविष्य की भूमिका से असहमति जताई है।
  • योजना के चरण: पहले चरण में इजरायली सैनिकों की गाजा से वापसी, पांच निकास द्वारों का खुलना, 20 जीवित और 28 मृत बंधुओं की वापसी और लगभग 2,000 पालेस्टाइनी कैदियों की रिहाई शामिल है। दूसरे चरण में गाजा का पुनर्निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती और हमास का निरस्त्रीकरण होगा।