खुदरा मुद्रास्फीति 8 साल के निचले स्तर पर

  • 14 Oct 2025

13 अक्टूबर, 2025 को जारी सरकारी आँकड़ों के अनुसार, भारत में खुदरा मुद्रास्फीति सितम्बर में घटकर 1.54% (CPI) रह गई, जो पिछले आठ सालों में सबसे कम है ।

मुख्य तथ्य:

  • मुद्रास्फीति दर: सितम्बर 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 1.54% रही, अगस्त में यह 2.07% थी और सितम्बर 2024 में 5.49% थी। यह दर जून 2017 के बाद सबसे कम है। इस साल दूसरी बार मुद्रास्फीति 2% से नीचे आई है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का टारगेट 2-6% है ।
  • खाद्य वस्तुओं की स्थिति: सितम्बर में खाद्य मुद्रास्फीति -2.28% रही, अगस्त में -0.64%, और पिछले वर्ष इसी महीने 9.24% थी। सब्ज़ी, दाल, तेल, फल और ईंधन की कीमतों में गिरावट प्रमुख कारण रही।
  • अन्य मुख्य श्रेणियाँ: ‘ईंधन एवं प्रकाश’ श्रेणी में मुद्रास्फीति 1.98%, ‘कपड़ा एवं जूते’ में 2.28%, ‘पान, तंबाकू’ में 2.73% और ‘आवास’ श्रेणी में 4% रही।
  • आयोग की राय: ब्याज दर संबंधी निर्णय में RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वर्ष की चौथी बार मुद्रास्फीति का अनुमान घटाया है, जिससे दिसम्बर में रेपो दर कटौती की संभावना बढ़ गई है।